त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है। जिलेभर से अब तक 6883 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। आज से नौ जुलाई तक अब इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उसके बाद 10 से 11 जुलाई तक नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी। पहले चरण में विकासखंड ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा व चौखुटिया और दूसरे चरण में सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग व द्वाराहाट में चुनाव संपन्न होने हैं। इन ब्लॉकों में 14 जुलाई को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन व 24 जुलाई को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 18 जुलाई को निर्वाचन प्रतीक का आवंटन और 28 जुलाई को मतदान होगा। जिले में कुल 45 जिला पंचायत सीटें हैं। इन सीटों के लिए 205 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य की 391 सीटों के लिए 1321 नामांकन हुए हैं। ग्राम प्रधान के 1160 पदों के लिए 2815 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 2542 ने नामांकन किया है।
