अल्मोड़ा थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष आगमन के मद्देनज़र नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रैफिक प्लान 31 दिसंबर 2025 एवं 01 जनवरी 2026 को लागू रहेगा।
यातायात प्लान के अनुसार हल्द्वानी की ओर से आने वाले चौपहिया वाहन अपर माल रोड से लक्ष्मेश्वर, शैल बैण्ड, एनटीडी तथा धारानौला, फलसीमा, एनटीडी होते हुए कसारदेवी व बिनसर की ओर जाएंगे। रानीखेत की ओर से कसारदेवी व बिनसर जाने वाले चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर, पातालदेवी, शैल बैण्ड, एनटीडी मार्ग का उपयोग करेंगे। वहीं लमगड़ा की ओर से आने वाले वाहन फलसीमा बैण्ड, एनटीडी होते हुए कसारदेवी व बिनसर की ओर जाएंगे।
इसके अलावा दोपहर 02 बजे से समाप्ति तक करबला एवं लक्ष्मेश्वर से बड़े वाहनों का बाजार की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। माल रोड एवं एलआर साह रोड पर पूर्व की भांति वन-वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
प्रशासन ने नागरिकों एवं पर्यटकों से अपील की है कि सुचारु यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें।
