अल्मोड़ा। नववर्ष की पूर्व संध्या को देखते हुए जनपद अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी अंशुल सिंह ने बड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने ओवरलोडिंग, शराब का सेवन कर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीएम अंशुल सिंह के आदेश पर जनपद स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो सघन चेकिंग अभियान चलाएगी। यह टीम प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की जांच करेगी। अभियान के दौरान ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों और बिना हेलमेट/सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि नववर्ष का स्वागत सुरक्षित तरीके से करें, यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

