अल्मोड़ा, — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें जनपदभर के पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में अपराध नियंत्रण, फॉरेंसिक समन्वय, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशा-निरोध, यातायात नियंत्रण और संदिग्धों के वेरिफिकेशन जैसे विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।दिल्ली में हुए ब्लास्ट की पृष्ठभूमि में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अधिक सतर्क रहने, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग, और जनपद में घर-घर वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने के कड़े निर्देश दिए।

महिलाओं से जुड़े अपराधों पर शून्य सहनशीलता अपनाने और किसी भी लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।“ऑपरेशन भल छौ” की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने निर्देशित किया कि यह केवल औपचारिकता न रहे, बल्कि पुलिस कर्मी एकल वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनरों से निरंतर संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
साइबर अपराधों, नशा तस्करी, लंबित मुकदमों, वारंट/समन तामीली और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर भी विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए।बैठक में अल्मोड़ा व जागेश्वर धाम में पार्किंग व्यवस्था सुधारने हेतु भी विचार-विमर्श हुआ।
सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।—
Police Officer Of The Month और सम्मान एसओजी अल्मोड़ा के हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार को साइबर ठग की गिरफ्तारी, नशा तस्करी का पर्दाफाश और चोरी का खुलासा करने में सराहनीय योगदान के लिए Police Officer Of The Month चुना गया।

इसके साथ ही प्रभावी कार्य और उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए कुल 14 अधिकारी/कर्मचारियों को एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
