अल्मोड़ा जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। द्वाराहाट क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में गुलदार ने एक किशोरी सहित तीन लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वन विभाग की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्होंने वन विभाग से जल्द राहत की मांग की है।
पहली घटना कांडे रोड पर घटी, जहां मौहड़ी निवासी नवीन चंद्र कांडपाल स्कूटी से घर लौट रहे थे। किलमोड़ीगैर के समीप झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर छलांग लगा दी, जिससे उनके शरीर पर नाखूनों के गहरे घाव हो गए।
दूसरी घटना रौन क्षेत्र में हुई, जहां पातल निवासी रमेश सिंह अधिकारी बेढूली से घर लौट रहे थे। झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला किया, जिससे उनके जबड़े, माथे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। दोनों को वन विभाग व स्वजनों की मदद से सीएचसी लाया गया, जहां रमेश सिंह को नौ टांके लगाए गए।
तीसरी घटना रविवार सुबह ध्याड़ी गांव में हुई, जहां संगीता बिष्ट पर आंगन में ही गुलदार झपट पड़ा। शोर मचाने पर गुलदार भाग गया, लेकिन उसके अंगूठे पर गहरे दांतों के निशान बने। उपचार के बाद उन्हें भी घर भेज दिया गया।
द्वाराहाट चंथरिया रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि घायलों को आवश्यक मदद प्रदान की गई है। नवीन कांडपाल को दो हजार एवं रमेश सिंह अधिकारी को पाँच हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और नियमानुसार शेष मुआवजा जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।
