अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 05 फरवरी सोमवार को नए प्रतिष्ठान “मेहता गारमेंट्स एंड प्रिंट योर चॉइस” की ओपनिंग की गई। जो सभी वरिष्ठ लोगों की गरिमाई उपस्थित और सहयोग से संपन्न हुई।इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुशील शाह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रतोष पांडे,
पूरन रौतेला, आशु गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, हेम तिवारी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा , भाजयुमो नगर महामंत्री मोहित बिष्ट, गिरीश नाथ गोस्वामी,पवन नगरकोटी, गोकुल खनी, ,कैलाश वाणी, सूरज वाणी, आशीष भारती, अमन अधिकारी, इंद्र गोस्वामी, भगवान भोजक, मनोज कुमार, मनीष शाह, राहुल कुमार, मनोज वाणी,जगदीश तिवारी आदि मौजूद थे।