बीएसएनएल कार्यालय में आज आयोजित बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन की नई जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिसमे रवि कुमार सिरोला को अध्यक्ष और कैलाश अधिकारी को सचिव ,भूपेन्द्र पंचोली को कोषाध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी ने बताया कि वो कर्मचारियों के हित में हर संभव संघर्ष करने का काम करेगी । अधिवेशन में देहरादून, अल्मोड़ा सहित तमाम स्थानों से पदाधिकारी पहुंचे थे। चुनाव कार्यकारिणी टीम में देवेन्द्र बिष्ट, पूरन बिष्ट, जेपी कोठारी, डीएस उन्याल शामिल रहे। यहां बीएसएनएल महाप्रबंधक एम एस निरुक्पा, उपमहाप्रबंधक एन के सागर, भगवती नेगी, मोहन सिंह गोसाई, चन्द्रशेखर लोहनी ,हरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।