डाक विभाग अब और अधिक स्मार्ट और डिजिटल होने जा रहा है। अल्मोड़ा मंडल में 22 जुलाई से आईटी 2.0 एप्लिकेशन के अंतर्गत एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी की शुरुआत की जा रही है। इस तकनीकी अपग्रेड के साथ डाक सेवाएं और अधिक तेज, सुरक्षित और स्मार्ट होंगी। डाक अधीक्षक जीवन सिंह बोरा ने जानकारी दी कि यह डिजिटल परिवर्तन डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि सिस्टम अपग्रेडेशन के चलते 21 जुलाई को मंडल के सभी डाकघरों में लेन-देन की सेवाएं बंद रहेंगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि आवश्यक लेन-देन 21 जुलाई से पहले निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह पहल डाक सेवाओं को आधुनिक, सरल और डिजिटल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।
