अल्मोड़ा नगर ने नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा ने कोसी नदी में पर्यावरण दिवस मनाया गया। जहां नेहरु युवा केंद्र वा यूथ क्लब अल्मोड़ा ने कोसी बाज़ार में कोसी बचाओ रैली निकाली व नदी की सफ़ाई की और उसके बाद लोगों को साफ सफाई के लिए दुकान में सफ़ाई के बारे में और कोसी नदी में किसी भी प्रकार का कूड़ा नदी में ना डाले उसके लिए लोगो को भी जागरूक किया। जिसमे संदीप सिंह नयाल ,पिंकी आर्या, जानकी ऐरी, जगदीश बिष्ट, अभिलाष, लता, अभिषेक, सतीश, धीरज रावत आदि वॉलियंटर उपस्थिति थे।