नगर निगम सभागार में में आज बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन डॉ जे सी दुर्गापाल व अध्यक्षता आशीष वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। साथ ही इस अवसर पर 08 मई रेडक्रॉस दिवस को मनाने हेतु आवश्यक निर्णय लिए गए। जानकारी के लिए बता दे कि इस साल रेडक्रॉस की थीम ‘मानवता को जीवित रखने की भावना’ है। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी वक्ता अपने विचार रखेंगे। साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता समाज सेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. जे सी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, आशीष बर्मा, शंकर दत्त भट्ट, अमित साह मोनू हरीश कनवाल, कृष्ण बहादुर, दीप जोशी आदि उपस्थित रहे।
