कुमाऊं की सबसे प्राचीन रामलीलाश्री नंदा देवी रामलीला कमेटी के सफल आयोजन हेतु 2025 के रामलीला मंचन की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। जिसको लेकर त्रिपुरा सुंदरी मंदिर स्थित तालीम कक्ष में कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की कमेटी को ही इस वर्ष पुनः जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। रामलीला की तालीम 20 जुलाई से प्रतिदिन शाम 7 बजे से शुरू होगी। सभी इच्छुक कलाकारों और प्रतिभागियों को तालीम में सम्मिलित होने का सादर आमंत्रण दिया गया है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष स्व. संतोष मिश्रा व निर्देशक स्व मोहन जोशी के निधन पर कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन रख कर दुःख संवेदना व्यक्त की गयी। बैठक की अध्यक्षता कुलदीप सिंह मेर ने की, व संचालन सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट ‘चीमा’ ने किया। इस बैठक में अतुल वर्मा, महेंद्र सिंह बिष्ट, अमरनाथ सिंह नेगी, अनिल सनवाल, राजेश पालनी, प्रकाश जोशी, चंद्र मोहन परगाई, दीपक वर्मा, द्रोण नेगी, संदेश नेगी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
