नगरपालिका अल्मोड़ा ने 21 लाख रुपये से ज़्यादा के 64 बकाएदारों को नोटिस जारी किए हैं। जिन्हे 15 दिन के अंदर भुगतान करना होगा। यदि बकायेदारों ने 15 दिन के भीतर भुकतान नहीं किया तो नगरपालिका आरसी जारी कर देगी। बता दे कि बड़े बकाएदारों में स्वास्थ्य विभाग पांच लाख से अधिक और शिक्षा विभाग पर डेढ़ लाख रुपये का बकाया है। नगर पालिका अल्मोड़ा का स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोनिवि, आकाशवाणी, खेल विभाग समेत गैर सरकारी संस्थाओं पर कुल 21,54,658 रुपये बकाया है। अब पालिका ने ऐसे बकाएदारों को नोटिस जारी कर दिए है। आपको बता दे कि बकाएदारों की सूची में स्वास्थ्य विभाग 5,80000 रुपये के बकाए के साथ पहले स्थान पर है। शिक्षा विभाग पर 1,50000, लोनिवि पर 1,15000 और आकाशवाणी पर 45 हजार रुपये से अधिक की देनदारी है। खेल विभाग समेत अन्य निजी संस्थान भी पालिका की सूची में हैं।