अल्मोड़ा। निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया का सोमवार को आखिरी दिन था। मेयर पद पर भाजपा, कांग्रेस के साथ ही चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म जमा कराया गया। कांग्रेस से भैरव गोस्वामी ने तो बीजेपी से अजय वर्मा ने नामांकन करवाया साथ ही सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिए। इस दौरान सुरक्षा के तहत भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
इसके अलावा भाजपा कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदे चार प्रत्याशियों अमन अंसारी, मनोज वर्मा, मदन मोहन वर्मा, विनोद गिरी गोस्वामी ने मेयर पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
पार्षद के लिए 154 ने किया नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन सोमवार देर शाम तक चली पार्षद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया में 95 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए। नामांकन के समापन तक कुल 154 पार्षदों के नामांकन किया है। वही, चिलियानौला नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 लोगों ने नामांकन किया है। यहां सभासद के कुल 20 नामांकन दाखिल हुए। भिकियासैंण नपं में अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 तथा सभासद पद के लिए कुल 13 नामांकन हुए। द्वाराहाट नपं में अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 नामांकन हुए तथा सभासद के कुल 14 नामांकन हुए। चौखुटिया नपं में अध्यक्ष पद के लिए कुल 3 नामांकन हुए तथा सभासद के लिए यहां 17 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है।