अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में आगामी 21 जुलाई को दूसरी बार एसएसबी, कुमाऊं रेंजीमेंट और आउटडोर क्लब की तरफ से एमटीबी माउंटेन बाइक रैली का आयोजन होगा। रविवार को रैली को लेकर आयोजकों ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि सुबह नगर के नरसिंह मैदान से माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रैली पार्वती इन के पास समाप्त होगी। इस रैली में शामिल बाइकर्स 13 और 35 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस बार एक चुनौतीपूर्ण ट्रैक को भी शामिल किया गया है, जो प्रतिभागियों को रानीखेत के प्राकृतिक सौंदर्य का भी दीदार कराएगा। आयोजकों ने बताया कि सरकारी स्कूलों के प्रतिभागी इस रैली में निशुल्क प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागियों को क्लब कार्यालय में अपना पंजीकरण कराना होगा।
