अल्मोड़ा: रिहायशी इलाकों में तेंदुएं की आवाजाही बढ़ती जा रही है। आए दिन तेंदुएं आबादी वाले क्षेत्रों में दिखने से भय की स्थिति है। यहां नगर के इंद्राकॉलोनी मोहल्ले में रात के समय गुलदार गलियों में घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
पिंजरा लगाने की मांग
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम नगर के इंद्रा कॉलोनी निवासी रमेश कनवाल के घर के आंगन में गुलदार घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया है। इससे आस-पास के इलाके में डर का माहौल है। लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है गुलदार रिहायशी इलाकों में बेखौफ घूम रहा है, कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने वन विभाग से मोहल्ले में पिंजरा और गश्त लगाने की मांग कि है। साथ ही जल्द मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
तेंदुएं ने कोल्ड स्टोरेज को बनाया अपना घर
वहीं ग्राम मटेला पोस्ट आफिस कोसी से भी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तेंदुएं की आवाजाही देखी जा सकती है। स्थानीय निवासी गोपाल सिंह का कहना है कि उनके घर के पास अक्सर तेंदुआ देखा जाता है। जहां तेंदुआ देखा गया है, उस इलाके में पंपहाउस में कर्मचारी देर रात तक काम करते हैं। तेंदुएं के आबादी वाले इलाके में घुमने से कर्मचारियों को भी खतरा है। उनका कहना है कि वहां बना कोल्ड स्टोर काफी समय से वीरान पड़ा हुआ है। ऐसे में तेंदुएं ने उसे अपना घर बना लिया है। लोगों ने जल्द पिंजरा लगा कर तेंदुएं को पकड़ने की मांग की है।