अल्मोड़ा जनपद के नौगांव-सैनोली मार्ग पूर्ण रूप से बदहाल अवस्था में पड़ा हुआ है। सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़ने से बड़े बड़े गड्ढे साफ दिखाई देते है जो गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों को नाकाम साबित कर रहे होते है। क्षेत्र की बदहाली पर विभाग की इस अनदेखी के चलते सात गांवों में रह रही पांच हजार से ज़्यादा आबादी अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने के लिए मजबूर हैं। लगभग 16 किमी लंबी नौगांव-सैनोली सड़क का निर्माण नौगांव, सैनोली, बरम सहित सात गांवों की पांच हजार की आबादी राहत पहुंचाने के लिए किया था। लेकिन यह सड़क लोगो की राहत का जरिया तो दूर उल्टा ग्रामीणों को तकलीफ ज़्यादा दे रही है। डामर के उखड़ने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। पूरी सड़क में बने 1200 से अधिक गड्ढे ग्रामीणों के साथ गर्भवतियों और बीमारों की कठिन परीक्षा ले रहे हैं। किसी तरह ग्रामीण बीमारों और गर्भवतियों को खतरे के बीच अस्पताल पहुंचा रहे हैं। गड्ढों के बीच आए दिन दोपहिया वाहन रपटकर चालक चोटिल हो रहे हैं लेकिन सड़क पर डामरीकरण के प्रयास नहीं हो रहे हैं।