अल्मोड़ा जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी और लंबे समय से बारिश न होने के चलते पेयजल स्रोतों का पानी सूख रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे जल स्रोतों में पानी कम हो रहा है। जिसके चलते जिले के कई इलाकों में आठ हजार से अधिक की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। जल संस्थान ने पेयजल टैंकर, पिकअप से प्रभावित क्षेत्रों में पानी वितरित किया। सोमवार को मेरगांव, लमगड़ा, सल्ला, चायखान, चामी, नगरखान, डीनापानी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप रही। इससे आठ हजार से अधिक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने एक से दो किमी दूर नौले, जल स्रोतों से पानी ढोया। सूचना मिलने पर जल संस्थान ने पेयजल टैंकर, पिकअप भेजकर पानी वितरित किया। पेयजल टैंकर पहुंचते ही पानी के लिए खाली बर्तनों के साथ लोगों की भीड़ जुट गई।