छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए आज सोबन सिंह जीना परिसर के महासचिव प्रत्याशी अक्षत जोशी के पक्ष में 500 से भी ज्यादा छात्र छात्राओं के जनसमूह ने परिसर परिवर्तन हुंकार रैली निकाली। इस कार्यक्रम की शुरुआत देवदार होटल से हुई जहां छात्र छात्राएं अक्षत जोशी के समर्थन में इकट्ठा हुए। सभा का संचालन कामेश कुमार द्वारा किया गया।
रैली में रोचक बात यह रही कि अक्षत जोशी का समर्थन करने के लिए पूरा गोल्डन परिवार भी चुनावी मैदान में उतर आया। अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गोल्डन परिवार ने अक्षत जोशी की रैली में शामिल होकर रैली को और भी भव्य रूप दिया।
गोल्डन परिवार की ओर से नीरज डंगवाल ने अक्षत जोशी की सोच और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि वो पूरे गोल्डन परिवार के साथ अपना संपूर्ण समर्थन अक्षत जोशी को देते हैं। साथ ही समस्त छात्र छात्राओं से भी अपील की कि वे पिछले कुछ समय से परिसर में ओछी राजनीति कर रहे विरोधी संगठनों को हटा कर छात्र हितों की बात करने वाले अक्षत जोशी का समर्थन करें। इसके बाद महासचिव प्रत्याशी अक्षत जोशी का माल्यार्पण किया गया। साथ ही सबका आभार व्यक्त करते हुए अक्षत जोशी ने भी अपनी बातें सबके समक्ष रखी और समस्त छात्र छात्राओं ने एक स्वर में अक्षत जोशी को महासचिव बनाने की शपथ ली।
इसके बाद भव्य तरीके से एसएसजे परिसर की ओर रैली निकाली गई। अंत में रैली जूलॉजी ग्राउंड में जाकर एकत्रित हुई, जहां अक्षत जोशी, कामेश कुमार और गोल्डन परिवार ने सभी छात्र छात्राओं का धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया।
यह लोग रहे मौजूद –
रैली में वैभव जोशी सिद्धार्थ मेहरा, हर्ष पवार, राज राउडी चंद्र, गोलू मुकुल, रोहन लाला, नीरज भट्ट, गोकुल बिष्ट, दीपक तिवारी, राहुल, धीरज मेहता, एसपी सागर, रवि कोहली, गोकुल, रोहित, रोहन, अनुराग कुमार, उर्वशी कुमारी, रवीना, रूही, अंजली जोशी, मुस्कान, पायल, मीनाक्षी, कामना, हिमानी, नंदिता महर, बिलाल सैफी, पंकज बिनवाल, यश चौहान और गोल्डन परिवार की ओर से नीरज डंगवाल, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष प्रशांत टम्टा, सूरज वाणी, दीप चंद्र जोशी, नितिन खोलिया, जगदीश तिवारी, इंदर गोस्वामी, नितिन सिंह, सुमित भास्कर, कमल मेहता, गोपाल बिष्ट आदि 500 से भी अधिक छात्र छात्राएं मौजूद थे।
