अल्मोड़ा जिले में दिनांक 09 जून रविवार को नगर, जागेश्वर, चितई, बिनसर, कसारदेवी समेत आसपास के पर्यटन स्थल पर्यटकों के गुलजार रहे। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों से पर्यटक काफी संख्या में जिले में पहुंचे हैं।जागेश्वर धाम में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं, आरतोला से जागेश्वर धाम तक तीन किमी दायरे में दिन भर जाम की स्थिति रही। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार रही। सैलानी चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे रहे। गर्मी और धूप से पर्यटकों के सिर में तेज दर्द होने लगा। कई सैलानी वाहन से उतर कर आसपास छांव तलाशने लगे। जागेश्वर में करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलने से आवाजाही शुरू हुई। इससे यात्रियों और सैलानियों ने राहत की सांस ली।