अल्मोड़ा: आज 07 अप्रैल 2023 की मासिक बैठक हुई, जिसमें परिषद के दुरदराज से आए पूर्व सैनिकों में भाग लिया। सर्वप्रथम परिषद के अध्यक्ष सुबेदार आनन्द सिंह बोरा ने आखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के बैनर तले हुई 03 अप्रैल 2023 को रैली में सम्मिलित हुए पूर्व सैनिक का आभार व्यक्त किया। और आशा की कि कभी भी जरूरत पढ़ने पर सभी पूर्व सैनिक इक्कठा हो सकते हैं।
हर महिने होती है मासिक बैठक
परिषद के अध्यक्ष सुबेदार आनन्द सिंह बोरा ने कहा कि जन्तर मन्त्रर चल रहे धरने का अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद् अपना सहयोग प्रदान करती है। उन्होंने कहा परिषद के सदस्यों द्वारा जन्त्र मन्तर दिल्ली में जाकर उनको आर्थिक मदद करेगी। हमारे परिषद की हर महिने मासिक बैठक होती है कृपया आप लोग भी बैठक आग लेने का कष्ट करें।
जनता के ऊपर सरकार को कम बोझ डालना चाहिए
जल संस्थान द्वारा व बिजली विभाग द्वारा की गई वृद्धि पर आक्रोश जताते हुए कहा गया है कि यह जनता के ऊपर सरकार को कम बोझ डालना चाहिए। शहर के सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना चाहिए। शहर के बीचों बीच जगह जगह सड़को पर गड्ढे हैं। प्रशासन को इन सड़को को गड्ढा मुक्त कराना चाहिए। नगर पालिका द्वारा एक सीटी बस धारानौला से विकास भवन वाया शिखर होटल तक चलानी चाहिए। शहर को बन्दरो के आतंक से निजात दिलानी चाहिए।
यह लोग रहे मौजूद
आज की बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष आन सुबेदार आनंद सिंह बोरा, व संचालन परिषद के नगर संयोजक नायब सूबेदार सुरेन्द्र लाल ने किया। पी जी गोस्वामी, आनन्द सिंह, केशव दत्त पाण्डे, सुरेन्द्र लाल टम्टा, हयात सिंह गैंडा, विनोद गिरि, नरेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेश सिंह असवाल, रघुविर सिंह सांगा आदि उपस्थित रहे।