अल्मोड़ा। श्री यूथ क्लब धारानौला एक बार फिर खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मानसून मैराथन का आयोजन करने जा रहा है। दूसरी बार हो रही इस प्रतियोगिता में राज्यभर से धावकों के जुटने की उम्मीद है। क्लब के अनुसार पुरुष वर्ग के लिए ओपन कैटेगरी की दूरी 14 किमी होगी, जबकि महिला वर्ग के लिए 7 किमी रखी गई है। मैराथन का शुभारंभ 7 सितंबर 2025, प्रातः 6 बजे धारानौला से होगा। यह दौड़ एन.टी.डी., शिखर, चौघानपाटा, रघुनाथ सीटी मॉल, करबला तिराहा और पुलिस लाइन से होकर गुजरेगी तथा अपर्णा बैंकट हॉल (धारानौला) में समाप्त होगी।
पुरस्कार विवरण:
पुरुष वर्ग (14 किमी, इंट्री फीस ₹500)
प्रथम: ₹ 21,000
द्वितीय: ₹ 11,000
तृतीय: ₹ 5,100
चतुर्थ: ₹ 2,100
पंचम को सांत्वना पुरस्कार
महिला वर्ग (7 किमी, इंट्री फीस ₹500)
प्रथम: ₹ 5,100
द्वितीय: ₹ 3,100
तृतीय: ₹ 2,100
चतुर्थ: ₹ 1,100
पंचम को सांत्वना पुरस्का
स्कूल वर्ग (अंडर 12 व अंडर 16 )
प्रथम से षष्ठम तक मेडल व सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पहाड़ों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और आपराधिक गतिविधियों से युवाओं को दूर रखना और उन्हें सकारात्मक दिशा देना है।
आयोजक कर्ता-
श्री यूथ क्लब धारानौला ,अश्वनी नेगी, मयंक कपकोटी, कृष्णा नेगी, वरुण कपकोटी, साहिल नेगी, निखिल कपकोटी, गोपाल मेर, मनीष पांडे ।
संपर्क सूत्र – 8171716169
