श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से शिखर होटल में आज गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि अल्मोड़ा नगर में आगामी 28 जुलाई को पहली बार मानसून मैराथन का आयोजन किया जा रहा। जिसमें मैन्स, वूमन्स ओपन व वूमन्स ओपन और अंडर-14 बालक एवं बालिका की यह प्रतियोगिता 14 कि०मी० की रहेगी।
जिसमें महिला वर्ग 7 कि०मी० बालक व बालिका वर्ग 2.5 कि०मी० की प्रतियोगिता होगी। इस मैराथन में पूरे प्रदेशभर के धावक प्रतिभाग करेंगें। इस प्रतियोगिता की शुरूआत धारानौला से होगी, एन०टी०डी० होते हुए शिखर, चौघानपाटा, रघुनाथ सिटी माल, करबला तिराहा, पुलिस लाइन होते हुए धारानौला स्थित अपर्णा बैंकट हाल में इस मैराथन का समापन होगा। मैराथन का समय प्रातः 6:00 बजे रहेगा।
पुरूष एवं महिला ओपन पुरस्कार 14 कि०मी० (इंट्री फीस 500Rs)
– प्रथम पुरस्कार 21 हजार
– द्वितीय पुरस्कार 11 हजार
– तृतीय पुरस्कार 5100
– चतुर्थ पुरस्कार 3100
– पंचम पुरस्कार 2100
– 6 से 10 तक का पुरस्कार कांउसिंलेशन प्राइस एवं गिफ्ट होंगे।
7 महिला ओपन 7 कि०मी० पुरुस्कार (इंट्री फीस 300Rs)
– प्रथम पुरस्कार 3100
– द्वितीय पुरस्कार 2100
– तृतीय पुरस्कार 1100
– चतृर्थ पुरस्कार 501
– पंचम व षष्ठम (6) पुरस्कार कांउसिंलेशन प्राइस एवं गिफ्ट होंगे।
स्कूली वर्ग अंडर-14 बालक एवं बालिका (इंट्री फीस 150)
प्रथम से लेकर षष्ठम (6) तक मेडल, पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगें उनको सर्टिफिकेट व टी-शर्ट दी जायेगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पहाड में बढ़ते जा रही नशा एवं अपराधि घटनाओं से युवाओं को दूर ले जाना है। इस प्रतियोगिता को अपने देखरेख में कराने सुरेश चन्द्र पाण्डे जी अंतराष्ट्रीय मेडल एवं प्रतिनिधित्व कर चुके उत्तराखण्ड के जाने माने खिलाडी आ रहे हैं
संम्पर्क सूत्र- 8171716169, 8218260267
आयोजक कर्ता- श्री यूथ क्लब धारानौला , अश्वनी नेगी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष पाण्डे, सुनील मनराल, राहुल जोशी, कृष्णा नेगी, वरूण कपकोटी, पंकज बोरा, गोपाल मेर, नीरज सांगा, नवीन नैनवाल, राजन चन्द्र जोशी, भरत मेहरा आदि।