सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में श्री यूथ क्लब धारानौला द्वारा आयोजित द्वितीय मानसून मैराथन बड़े उत्साह और सफलता के साथ संपन्न हुई। खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में धावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, पूर्व विधायक एवं वर्तमान अध्यक्ष ओलंपिक संघ उत्तराखंड महेश नेगी मौजूद रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पूर्व उपनिदेशक खेल उत्तराखंड सुरेश पांडेय शामिल हुए। दोनों ही अतिथियों ने मैराथन आयोजन की सराहना की और भविष्य में और भव्य आयोजन का आश्वासन दिया।
प्रतियोगिता के परिणाम–
ओपन 14 किमी पुरुष वर्ग:
प्रथम –संतोष जोशी (₹ 21,000)
द्वितीय –रोबिन यादव (₹ 11,000)
तृतीय –शिखर यादव (₹ 5,100)
चतुर्थ –₹ 2,100
ओपन 7 किमी महिला वर्ग:
प्रथम – साधना (₹ 5,100)
द्वितीय – माया (₹ 3,100)
तृतीय – लता (₹ 2,100)
चतुर्थ – मीनाक्षी (₹ 1,100)
12 से 16 वर्ष वर्ग:
प्रथम – नव्यांश
द्वितीय – राहुल
तृतीय – मयंक
12 वर्ष तक वर्ग:
प्रथम – आलोक लटवाल
द्वितीय – अभिमन्यु मेहता
तृतीय – हिमांशु आर्या
सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
विशिष्ट उपस्थितियां-
कार्यक्रम में महापौर अजय वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, पूर्व स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, शोभा जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, लियाकत अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, डॉ. संदीप, श्वेता उपाध्याय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजन समिति-
इस सफल आयोजन के पीछे श्री यूथ क्लब धारानौला की टीम रही जिसमें अध्यक्ष अश्वनी नेगी के साथ वरुण कपकोटी, कृष्णा नेगी, गोपाल मेर, मयंक कपकोटी, मनीष पांडे, गौरव मनराल, प्रदीप मेहता, विपुल कार्की, दीपक तिवारी, साहिल नेगी और निखिल कपकोटी का अहम योगदान रहा।
