अल्मोड़ा : जिले के टाटिक निवासी मोहन भंडारी हरिद्वार से गंगा लेकर अमरनाथ की पैदल यात्रा करेंगे जहां भगवान शिव का जलाभिषेक होगा। मोहन ने बताया कि वह 28 दिन तक पदयात्रा कर अमरनाथ पहुंचेंगे।बताया कि वह 20 लीटर गंगा जल के साथ 850 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करेंगे।