सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा के सर्जरी विभाग ने जिले में पहली बार आधुनिक Transabdominal Preperitoneal (TAPP) तकनीक से इनगुइनल हर्निया का लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस ऐतिहासिक सर्जरी का नेतृत्व सर्जरी विभाग के डॉ. दिनेश चौहान (एसोसिएट प्रोफेसर) ने किया। उनके साथ डॉ. निशांत बिष्ट, डॉ. रुद्र शंकर (असिस्टेंट प्रोफेसर) और डॉ. रवि कुमार (सीनियर रेजिडेंट) शामिल रहे।एनेस्थीसिया विभाग से प्रो. डॉ. शायान खान (हेड), डॉ. उर्मिला पलड़िया, डॉ. स्वरूप, डॉ. करन (सीनियर रेजिडेंट) और स्टाफ से नर्मिता, रजत और हिमानी ने इस सर्जरी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.पी. भैसौड़ा, A.M.S डॉ. अमित और नोडल अधिकारी डॉ. अनिल पांडे ने इस मेडिकल टीम को बधाई दी और भविष्य में ऐसे जटिल ऑपरेशनों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आशा जताई कि इससे कुमाऊं क्षेत्र के मरीजों को बड़े शहरों जैसे हल्द्वानी की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा।
