अल्मोड़ा में आज दिनांक 25 फरवरी को फायर सर्विस अल्मोड़ा की ओर से विवेकानंद चिकित्सालय पेटशाल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे चिकित्सालय स्टॉफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी देकर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मॉक ड्रिल के अंतर्गत फायर सर्विस टीम ने फायर फाइटिंग का अभ्यास करते हुए मेडिकल कॉलेज के पास कृत्रिम आग लगाकर बुझाया गया। घायल व्यक्तियों को सर्च एंड रेस्क्यू टीम (मय ब्रीदिंग ऑपरेटर) खोज कर स्ट्रेचर की सहायता से बाहर लाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया।
