अल्मोड़ा: विगत दिवस अल्मोड़ा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104 वीं जयन्ती का कार्यक्रम था। जिसे लेकर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104 वीं जयन्ती का कार्यक्रम गैर राजनैतिक था और जयन्ती समारोह समिति एंव जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था। लेकिन जिस प्रकार से सत्ताधारी भाजपा द्वारा गैर राजनैतिक कार्यक्रम को राजनैतिक रंग देकर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
मेरी ही विधानसभा में मुझे संबोधन का मौका नहीं दिया
विधायक तिवारी ने कहा कि आयोजन समिति एंव जिला प्रशासन द्वारा दिये गये आमत्रंण में वह भी अपने विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम के तहत स्व. बहुगुणा को श्रद्वाजंली देने कार्यक्रम में गये थे। लेकिन गैर राजनैतिक कार्यक्रम में मेरी ही विधानसभा में मुझे संबोधन का मौका नहीं देकर भाजपा द्वारा पूरे कार्यक्रम को राजनैतिक रंग देने का कृत्य किया गया जो कि बेहद निन्दनीय हैं। उन्होंने कहा कि अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर देश के विकास में स्व. बहुगुणा का अपना विशिष्ट स्थान था। स्व. बहुगुणा को काँग्रेस पार्टी द्वारा ही उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री एंव केन्द्र सरकार में मंत्री बनाया था। लेकिन कल आयोजित कार्यक्रम में सत्ताधारी भाजपा द्वारा उनके जयन्ती का राजनैतिक करण किया गया वह बेहद चिन्तनीय हैं। देश के विकास में जिन महापुरुषों एंव स्वतंत्रता सेनानियों ने जो योगदान दिया था आज ऐसे कार्यक्रमों में राजनैतिक रंग से उनके योगदान को कमतर करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
पत्रकारों के साथ कार्यक्रम में दुर्व्यवहार निंदनीय
तिवारी ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों के साथ कार्यक्रम में दुर्व्यवहार की भी निन्दा करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ ऎसा व्यवहार अशोभनीय हैं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति स्वस्थ लोकतांत्रिक देश में सही नहीं हैं।