अल्मोड़ा नगर में रानीखेत सी.एन.डी.एस. विभाग द्वारा बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों का आज 08 नवंबर बुधवार को अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण करते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि पार्किंग स्थलों के निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता का खास तौर पर ध्यान दिया जाए और सारे काम समय पर पुरे कर दिए जाए। ताकि नगर की जनता को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। इसके साथ ही विधायक तिवारी ने जीआईसी अल्मोड़ा के निकट पार्किंग, जीजीआईसी अल्मोड़ा के निकट, के.एम.ओ.यू. लि0 माल रोड के पास पार्किंग स्थल, शैः भैरव मन्दिर के निकट पार्किंग स्थलों और विश्वनाथ शमशान घाट के निर्माणाधीन शवदाहगृह का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से प्रगति और गुणवत्ता को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस निरीक्षण में विधायक तिवारी जी के साथ नगरपालिका परिषद् अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, वरिष्ठ अभियन्ता प्रीतम सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता सुनील कबडवाल, विभगीय अधिकारी प्रोजेक्ट मैनेजर सी.एन.डी.एस. हरीश आर्य, नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष ताकुला विक्रम सिंह बिष्ट, जिला महासचिव सुनील कर्नाटक, सभासद हेम चन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।