अल्मोड़ा नगर पालिका को नगर निगम बनाये जाने की सुगबुगाहट के बीच विरोध के स्वर उठने लगे है। नगर के आसपास के कई गांवों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव भेजने के बाद ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है।
अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ग्रामीणों के समर्थन में उतर आये हैं। विधायक मनोज तिवारी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सरकार को ग्रामीणों की जनभावना को देखते हुए काम करना चाहिए। तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों ने अल्मोड़ा नगर पालिका को नगर निगम बनाने में विरोध किया तो कांग्रेस ग्रामीण का समर्थन करेगी।