अल्मोड़ा नगर सहित अल्मोडा विधानसभा की विभिन्न सड़कों में लम्बे समय से पड़े गड्ढो और चाहरदीवारी के निर्माण सहित सड़कों के अविलम्ब सुधारीकरण को लेकर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी मुखर हो गए है।

उन्होने आगामी 03 नवंबर शुक्रवार को दिन के 12 बजे से प्रान्तीय एवं निर्माण खण्ड लोक निर्माण के विभागों में स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों के साथ दोनों अधिशासी अभियन्ता का घेराव प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। और साथ ही जनहित में अविलम्ब सडकों का दुरुस्तीकरण की भी माँग उठाई जायेगी।
