अल्मोड़ जिले के सालम मे स्थित ल्वाली गांव मे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी के पहुंचने से गांव में चारो तरफ ख़ुशी का माहौल है। माही के गांव आने पर ग्रामीणों का कहना है कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एम एस धोनी के गांव पहुंचने से यहां पर हो रहा पलायन रुकेगा। और साथ ही सरकार भी गांव की बदहाली पर ध्यान देंगी जिससे गांव का विकास होगा।
लोग बोले
•-टीम इंडिया के पूर्व कप्तान माही के गांव पहुंचने से युवाओं को अपने जड़ों से जुड़े रहने की सीख मिलेगी। सफलता के बावजूद वह गांव की माटी को नहीं भूले। – दिनेश धोनी, प्रधान ल्वाली
•- माही जैसे दिग्गज लोग यदि गांव आएंगे तो निश्चित रूप से गांव से पलायन रुकेगा। साथ ही गांव में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। – गिरधर रौतेला, बचकांडे
•- धोनी के गांव में आने से सरकार के नजर गांव की समस्याओं पर पड़ेगी। युवाओं को धोनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही गांव के विकास को पंख लगेंगे। – चंदन धोनी, जैंती