सोमेश्वर । अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सोमेश्वर के अभिवावक संघ, प्रबंधक समिति सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें विधालय में स्थाई प्रधानाचार्य, भूगोल प्रवक्ता, एल टी में समान्य विज्ञान व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की गयी है। अभिभावकों का आरोप है कि कई वर्षों से विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। लेकिन आज तक नियुक्तियां नहीं की गई हैं। जिस कारण छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो रही है।
इसके अलावा विद्यालय के जीर्ण भवन का पुनर्निर्माण किए जाने की मांग की गई है। मांगों पर कार्यवाही होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। शिष्टमंडल में प्रवन्धक समिति के अध्यक्ष कैलाश बोरा, अभिवाक संघ के अध्यक्ष सुरेश बोरा, संरक्षक शिवेंद्र बोरा, संरपंच पुष्पा भन्डारी, प्रधान प्रतिनिधि पंकज जोशी, क्षेपंस यशोदा देवी, कुंदन गिरी गोस्वामी, शंकर लाल आदि मौजूद रहे।