अल्मोड़ा जिले की जैती तहसील में पूर्व से बहुत से विभागों के कार्यालय सुचारु रूप से चल रहे थे, लेकिन वर्तमान में यहां की स्थानीय जनता को इससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर पिछले एक साल से लगातार विभागो को ज्ञापन सौंपा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार में कोई भी विभाग या कर्मचारी बात सुनने के लिए राजी नहीं हैं। बीते मंगलवार 19 दिसंबर को एक बार फिर तहसील जैती के अन्तर्गत 05 सूत्रीय मांगों व समस्याओं के निवारण के सन्दर्भ मे विधानसभा उपाध्यक्ष जागेश्वर युवा कांग्रेस गोपाल मेहरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमे उन्होंने इन पांच सूत्रीय मांगो व समस्याओं का निवारण न होने पर स्थानीय जनता और कई जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर 28 दिसम्बर को जैती के मेन चौराहे पर एक दिवसीय धरना करने की बात कही। साथ ही युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गोपाल महारा ने बताया कि उन्हने कई बार उप जिला अधिकारी जैंती के माध्यम से विभागों को ज्ञापन सौंपे हैं लेकिन आज तक इन समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।
मांगें निम्न इस प्रकार हैं-
1. वानिकी प्रशिक्षण केन्द्र सुचारु रूप से चलने के सन्दर्भ में।
2. पी.डब्लूडी. गेस्ट हाउस चलने के सन्दर्भ में।
3. मोरचौला भनोली मोटर मार्ग पूर्ण ढंग से क्षतिग्रस्त व निर्माण होने के सन्दर्भ में।
4. तहसील जैती में आवासीय भवन, विभाग में हैंडओवर होने के सन्दर्भ में।
5. ज्वारनेड़ी से सुरचौड़ा, पजैना, पीपली मोटर मार्ग निर्माण होने के सन्दर्भ में।
