अल्मोड़ा: आज जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस अल्मोड़ा विमल कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी अल्मोड़ा को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पातालदेवी से आ रही पेयजल योजना के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया।
जीवन यापन और व्यवसाय में भी पड़ रहा असर
ज्ञापन में कहा गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पातालदेवी से पेयजल योजना विभिन्न गाँवों के लिए स्वीकृत है। जिसमें ग्राम पंचायत तलाडबाडी, स्याली, रैखोली, अथरबनी शामिल हैं। वर्तमान में सभी ग्राम पंचायतों के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे है। ज्ञापन में कहा गया कि समस्त ग्राम पंचायत में निवास करने वाले लोगों का पारम्परिक व्यवसाय कृषि व पशुपालन है। पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण लोगों को रोजमर्रा के जीवन यापन लिए कई कष्टों को सामना करना पड़ रहा है एवं उनके व्यवसाय में भी असर पड़ रहा है। विमल कुमार एवं सभी ज्ञापन देने वालों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि उक्त पेयजल योजना के लिए सम्बंधित विभागों को आदेशित कर जल्द पेयजल योजना का कार्य प्रारम्भ कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में यह लोग रहे शामिल-
ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस अल्मोड़ा विमल कुमार, ग्रामवासी हरीश लटवाल,हिमांशु लटवाल,ग्राम प्रधान मुकेश कुमार,ग्राम प्रधान नन्द किशोर आर्या,रोहित कुमार,कमल ऐरी,हेम आर्या उपस्थित रहे।