
अल्मोड़ा से जुडी एक खबर सामने आ रही है यहाँ आज 17 अक्टूबर मांगवार को जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय समिति के सदस्यो ने गांधी पार्क में 12 बजे से 2 बजे तक धरना दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताते हुए इसे समाप्त करने की मांग की। इस धरना प्रदर्शन मे प्रकाश चंद्र नोशी (नं.प.अ.), हेम चंद्र तिवारी (नं.प स.), हेम चंद्र जोशी, शहबुद्दीन, प्रवेभ पांडये, नवीन चंद्र जोशी, ललित मोहन पंत, प्रताप सिंह,मनोज सनवाल ने प्रतिभाग किया गया।