स्थायी राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग पर धनगड़ी पुल संघर्ष समिति के सदस्य मुखर हो गए है। समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष सुनील टम्टा के नेतृत्व में इकूखेत में इखट्टा हो कर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि प्रदेश की जनता राज्य गठन के बाद से ही गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग करती आ रही है, लेकिन 24 साल बाद भी यह मांग अधूरी है। मूल निवास मामले का निस्तारण और सशक्त भू-कानून बनाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। कहा कि एक सितंबर को क्षेत्र के सैंकड़ों लोग गैरसैंण पहुंचकर इन मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गैरसैंण स्थायी राजधानी बनाने तक संघर्ष जारी रहेगा।