अल्मोड़ा: रात को अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को अब परेशानी का सामना नहीं करना होगा। डाॅक्टर अब रात को बाहर से दवा नहीं लिख सकते, ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
मरीजों के लिए जरूरी दवा की व्यवस्था करनी होगी अस्पताल में
मरीजों और तीमारदारों ने सीएमओ से शिकायत की थी की जिले के सरकारी अस्पतालों में अधिकांश दवा बाहर से मंगाई जा रही है। रात के समय इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों के लिए भी तीमारदारों को मेडिकल स्टोर से दवा का प्रबंध करना पड़ रहा है। शिकायत को विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी किए हैं कि अस्पताल प्रबंधन को रात में अस्पताल पहुंचे मरीजों के लिए जरूरी दवा की व्यवस्था अस्पताल से ही करनी होगी, यदि बाहर से दवा मंगाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
बाहर से दवा मंगाई गई तो संबंधित के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने सभी अस्पताल प्रबंधनों को रात के समय बाहर से दवा न मंगाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों के लिए अस्पताल में जरूरी दवा की उपलब्धता करना प्रबंधन का दायित्व होगा। इसके लिए विभाग बजट की व्यवस्था करेगा। यदि बाहर से दवा मंगाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे में रात के समय अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व तीमारदारों को खासी राहत मिलेगी और उन्हें मेडिकल स्टोर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।