अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। सर्जरी, गायनी, बाल रोग जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों में डॉक्टरों की बेहद कमी है। वहीं, इस बीच अन्य जगहों में नियुक्ति होने की वजह से दो और डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज छोड़ दिया है। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ेगा। तमाम कोशिशों के बावजूद भी लोगों को डॉक्टरों की कमी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। समस्या से निजात मिलने की जगह डॉक्टरों के छोड़कर चले जाने से मेडिकल कॉलेज में दिक्कतें और बढ़ रही हैं।
