अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज मे मेडिकल के साथ ही पैरामेडिकल की भी पढ़ाई होगी। यहां चिकित्सकों के साथ ही तकनीशियन भी तैयार होंगे। ऐसे में पहाड़ के अस्पतालों में तकनीशियनों की कमी दूर होने की उम्मीद है।आपको बता दे की अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को पैरामेडिकल कोर्स संचालित करने की स्वीकृति मिली है। इससे कॉलेज प्रबंधन में खुशी का माहौल है। अब यहां पैरामेडिकल की पढ़ाई होगी और लैब, एक्स रे, ओटी तकनीशियन तैयार किए जाएंगे। अगले सत्र से इनकी कक्षाओं का संचालन होगा। हर साल यहां 60 तकनीशियन तैयार होंगे। आम तौर पर पहाड़ों के अस्पताल तकनीशियनों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स संचालित होने से यहां तकनीशियन तैयार होंगे और तैनाती के बाद अस्पतालों में इनकी कमी दूर होगी। इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में भविष्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने की उम्मीद है।
