फैकल्टी की कमी से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज में अब शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा शुरू की जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने रिक्त पदों को भरने के लिए नई विज्ञप्ति जारी की है। प्राचार्य डॉ. सी.पी. भैसोड़ा ने बताया कि नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 28 अक्तूबर को आयोजित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के तहत प्रोफेसर के 8, एसोसिएट प्रोफेसर के 40 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी।
