13वीं एशियन जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता और एशियन कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतने वाले उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के अखिलेश सिंह और पिथौरागढ़ के निहाल देवली ने एशियन जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया, जबकि रानीखेत के आर्यवीर ने एशियन कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो व पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कुमार बिष्ट और सचिव प्रदीप कुमार जोशी ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन खिलाड़ियों के सम्मान में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
