नगर निगम के महापौर अजय वर्मा ने आज गुरुवार को गोपालधारा पहुंच कर क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ वार्ड के पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर एवं पार्षद ने मौके पर उपस्थित स्थानीय जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए तत्परता दिखाई। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग, जल संस्थान और नगर निगम के तकनीकी अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और शीघ्र ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने महापौर को अवगत कराया कि कार्य की गति धीमी है और निर्माण में उपयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता पर भी संदेह है। साथ ही, जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण बरसात में क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए महापौर अजय वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार कार्यों की तीसरी पार्टी से गुणवत्ता जांच कराई जाएगी।
