टैक्सी यूनियन कीचल रही हड़ताल के चलते यात्रियों के लिए भारी मुसीबत पैदा हो गई है। हड़ताल के चलते पहले से ही मंदी के दौर से गुजर रहे बाजारों में भी सन्नाटा पड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि लगातार पलायन के चलते चौखुटिया, मासी सहित निकटवर्ती सभी छोटे-बड़े बाजार पहले से ही मंदी के कगार पर थे। अब टैक्सियों की हड़ताल से यात्रियों का आवागम ठप होने से बाजार ठंडे पड़ गए हैं।