अल्मोड़ा नगर में आज गुरुवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत “अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस” के उपलक्ष्य पर सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी द्वारा जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ शुरू होने से पहले रघुनाथ सिटी मॉल में सीओ द्वारा “अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस” के उपलक्ष्य पर उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त अभियान के तहत जीवन में कभी नशा न करने के लिये प्रेरित करते हुए शपथ दिलायी गयी। उसके बाद सीओ अल्मोड़ा द्वारा रघुनाथ सिटी मॉल से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया। जिसमे उन्होंने स्वयं भी दौड़ लगाकर प्रतिभाग कर रहे पुलिस जवानों व नगर के युवाओं का उत्साह वर्धन किया। मैराथन दौड़ रघुनाथ सिटी मॉल से आकाशवाणी, करबला, दुगालखोला होते हुए पुलिस लाइन में संपन्न हुई। दौड़ संपन्न होने के बाद मैराथन दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सीओ अल्मोड़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
महिला वर्ग :- प्रथम- सुश्री निकिता कन्याल, द्वितीय-सुश्री रश्मि आर्या, तृतीय- सुश्री लता आर्या।
पुरुष वर्ग :- प्रथम- श्री धीरज सिंह बिष्ट, द्वितीय- श्री हर्षित जोशी, तृतीय- श्री नितेश सिंह जीना।
