अल्मोड़ा जिले में बीते शुक्रवार को चुनाव को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखने के लिए मिला। लोग काफी बड़ी संख्या में मतदान करने हेतु अपने अपने घरों से निकले थे। लेकिन कई ऐसे भी रहे जो मतदान नहीं कर पाए। अल्मोड़ा विस क्षेत्र के खत्याड़ी बूथ में ऐसे कई मामले सामने आए, जिन्हें निराश वापस लौटना पड़ा। युवा अमित सिंह ने बताया कि वह पहली बार वोट देने के लिए उत्साहित थे। यहां आकर देखा तो वोटर लिस्ट से उनका गायब मिला। निवेदन किया, लेकिन मतदान की इजाजत नहीं मिली। कई लोगो का कहना था कि वह लगातार मतदान करते आए हैं, लेकिन इस बार वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। वहीं हवालबाग निवासी राजेश महाजन और अल्मोड़ा नगर के सुंदर धपोला पूरे परिवार के साथ मतदान करने अपने-अपने बूथों पर पहुंचे थे। लेकिन, मतदाता सूची में पूरे परिवार का नाम गायब था। मतदाता सूची से नाम नहीं होने से निर्वाचन आयोग के प्रति नाराजगी देखने को मिली। वहीं, अन्य विधानसभाओं में भी मतदाताओं सूची में नाम गायब होने की शिकायतें इस चुनाव में सामने आई।