लगातार हो रही तेज बारिश के कारण सोमवार को अल्मोड़ा जिले के विभिन्न मोटर मार्गों पर पेड़ गिरने और मलबा आने से यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया। स्थिति की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से प्रभावित मार्गों को तुरंत साफ कर यातायात पुनः सुचारू कर दिया।
प्रभावित मार्ग और राहत कार्य-
बिंता–सोमेश्वर मोटर मार्ग पारकोट के पास पेड़ गिरने से बंद था, जिसे द्वाराहाट पुलिस ने खोल दिया।
धौलछीना–बेरीनाग मार्ग करण बैंड पर मलबा आने से रुका यातायात, धौलछीना पुलिस ने तुरंत बहाल किया।
सल्ट–देघाट मार्ग मेलरौली में पेड़ गिरने से बाधित, सल्ट पुलिस ने रास्ता साफ कराया।
रानीखेत–हल्द्वानी मार्ग गनियाद्योली में पेड़ गिरने से अवरुद्ध, फायर स्टेशन रानीखेत की टीम ने यातायात सुचारू कराया।
जैंती–चायखान मार्ग चौकी जैंती के पास पेड़ गिरने से रुका यातायात, लमगड़ा पुलिस ने मार्ग खोल दिया।
अल्मोड़ा–पिथौरागढ़ मार्ग कांडा नौला और बसोली खान के पास छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई।
प्रशासन की अपील-
जनता से अनुरोध है कि अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें और निकलने से पूर्व मार्गों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
