अल्मोड़ा नगर में स्थित पुलिस लाइन खगमरा (माल ग्राम) के निवासी मनोज सिंह अधिकारी पुत्र चन्दन सिंह अधिकारी की आज 09 दिसंबर शनिवार को भारतीय सेना में डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी होने बाद लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती हुई है। आज उन्होंने लेफ्टिनेंट पद ग्रहण किया। मनोज की यह उपलब्धि पुरे जिले में खुशी की लहर है। मनोज ने अपनी पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से पूरी कर एस. एस. जे. कैंपस अल्मोड़ा से बी. सी. ए. करने के बाद भारतीय सेना में शामिल हुए। उनके भाई ने बताया कि लगभग 10 साल की सर्विस के बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से और माता-पिता के आशीर्वाद से ऑफिसर पद हासिल किया। बेटे की इस उपलब्धि पर माता दया अधिकारी बहुत खुश है। मनोज ने अपनी सफलता का अपने माता-पिता, पत्नी और भाइयों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी परिवार जनों ने खुशी जाहिर की है
