मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के कोच को अल्मोड़ा नगर के फोटोग्राफर जयमित्र सिंह बिष्ट की खींची गई फोटो से सजाया गया है। ट्रेन के कोच पर बने इस फोटो के जरिए पर्यटकों और लोगों को उत्तराखंड की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की जानकारी मिल रही है। आपको बता दे कि जयमित्र सिंह बिष्ट ने पिछले 25 सालो से ज़्यादा समय से उत्तराखंड के मानसखंड कुमाऊं की संस्कृति, लोक जीवन, लोक पर्व और हिमालय के सुंदर दृश्यों को फोटोग्राफी के माध्यम से सहेजा है। उनकी अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के छोलिया नृत्य, शिव मंदिर पिन्नाकेश्वर महादेव, द्वाराहाट का दुनागिरी मंदिर, योगदा आश्रम, अल्मोड़ा का मल्ला महल समेत कुछ चुनिंदा फोटो मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में प्रदर्शित की गई है। उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को फोटो के माध्यम से संरक्षित करने का प्रयास जारी रहेगा।