अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर में अब बिना अधिकारियों की अनुमति के छात्र परिसर में वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर सकेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्र कई बार विवि और परिसर के अधिकारियों के वार्ता करते समय वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं, लेकिन अब छात्रों को वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के वीडियो बनाना प्रतिबंधित होगा।