अल्मोड़ा जिले में कुछ युवकों को चलती स्कूटी पर स्टंट करते हुए रील बनाना भारी पड़ गया। पुलिस ने रील वायरल होते ही इस मामले में स्कूटी चालक पर चालानी कार्यवाही करते हुए भविष्य में इस प्रकार के स्टंट आदि न करने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। दरअसल एक स्कूटी चालक द्वारा तीन सवारी बिठाकर स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर एक रील अपलोड की गयी थी। जिस पर इन्टरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उपरोक्त स्कूटी चालक को बुलाया।
जिस पर इन्टरसेप्टर प्रभारी द्वारा दिनांक 02 जुलाई को स्कूटी चालक अर्जुन बरगली के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 3500 रु0 का जुर्माना शुल्क वसूला गया। साथ ही उपरोक्त युवकों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने व भविष्य में इस प्रकार के स्टंट आदि न करने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। साथ युवकों द्वारा अपनी गलती का एहसास होने पर मांफी मांगते हुए पुनः ऐसा न करने की बात कही गयी।
